जनपद से 1378 मजदूरों व श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल भेजा गया ..सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण

प्रदेश सरकार के कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के विभिन्न जनपदों व दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने  के निर्णय पर जनपद स्तर पर भी युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं|
  प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जनपद की नोडल अधिकारी बनाई गई सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण  प्रवीणा अग्रवाल  ने बताया कि जनपद मेरठ से 1378 प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल रवाना किया गया है|




   उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ से 7 मई को राजस्थान के लिए पांच बसें रवाना की गई जिसमें 116 श्रमिक व मजदूर थे , 8 मई को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के 16 जिलों के लिए बसें रवाना की गई जिसमें 581 मजदूर व श्रमिक थे तथा 9 मई को 24 बसें रवाना की गई जिसमें 681 मजदूर व श्रमिक थे|
    सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण प्रवीण अग्रवाल  ने बताया कि  सभी  मजदूरों व श्रमिकों को भोजन पानी उपलब्ध कराया गया, स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा प्रत्येक बस में सुरक्षा के दृष्टिगत सिपाही/  होमगार्ड को भी भेजा गया है |
   सचिव एमडीए ने बताया कि ट्रेन से अभी कोई मजदूर व श्रमिक नहीं उतरा है और ना ही इस संबंध में कोई सूचना अभी तक प्राप्त हुई है यदि कोई सूचना प्राप्त होगी तो उसके भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे |



Popular posts
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने किया सामुदायिक रसोई का निरीक्षण, भोजन की मात्रा बढ़ाने व मैन्यू बदलने के दिए निर्देश
Image
लॉक डाउन की अवधि में श्रमिक को फैक्ट्री या संस्थान से निकालने वालो के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही - अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद
Image
रिकवरी सर्टिफिकेटों (आर0सी0) के सापेक्ष वसूली में तेजी लाये अधिकारी/कर्मचारी: प्रबन्ध निदेशक
खडी फसल की अग्नि दुर्घटना की क्षतिपूर्ति हेतु किसान भाई 90 दिन के अन्दर मण्डी समितियों व तहसील में करें दावा प्रस्तुत
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व नियंत्रण में सभी करें सहयोग, कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा-आयुक्त
Image