श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने किया सामुदायिक रसोई का निरीक्षण, भोजन की मात्रा बढ़ाने व मैन्यू बदलने के दिए निर्देश

मेरठ , उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने आज बैजल भवन में प्रशासनिक स्तर पर संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां दिए जा रहे भोजन में मात्रा बढ़ाने व रोटी भी उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वहां भोजन को चख कर भी देखा। उन्होंने कहा कि भोजन का नित्य मैन्यू भी बदला जाए। उन्होंने बताया कि उनके स्तर से भी आज 240 परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराई गई है।
  पंडित सुनील भराला ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉक डाउन की अवधि को 3 मई 2020 तक बढ़ाया गया है हमें और सचेत व चैकस होकर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की पहल पर प्रदेश के सभी जनपदों में गरीब, असहाय, ठेले, खोमचे वाले, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों आदि के लिए दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के दृष्टिगत प्रशासनिक स्तर पर सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह लोग देवता तुल्य हैं जिनकी हम सभी को मदद करनी चाहिए।
  उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों व एनजीओ द्वारा भी रसोई संचालित कर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क के स्थान पर गमछा, तोलिया आदि चेहरे पर लपेट सकते हैं तथा सैनिटाइजर के स्थान पर फिटकरी या साबुन से हाथ धो सकते हैं। 
 इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य अधिकारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहे। 


 



Popular posts
लॉक डाउन की अवधि में श्रमिक को फैक्ट्री या संस्थान से निकालने वालो के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही - अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद
Image
रिकवरी सर्टिफिकेटों (आर0सी0) के सापेक्ष वसूली में तेजी लाये अधिकारी/कर्मचारी: प्रबन्ध निदेशक
खडी फसल की अग्नि दुर्घटना की क्षतिपूर्ति हेतु किसान भाई 90 दिन के अन्दर मण्डी समितियों व तहसील में करें दावा प्रस्तुत
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व नियंत्रण में सभी करें सहयोग, कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा-आयुक्त
Image